लखनऊ। शिक्षा आर कारयर का चूहादौड़ ही जीवन का हासिल नहीं। और न ही यह जीवन में सफलता का मानक ही है। आइय, लखनऊ निवासी युवा उद्यमी अंकित श्रीवास्तव से मिलते हैं, जिन्होंने साबित कर दिखाया कि अभिरुचि अहम है। यदि यह है और साथ म कुछ कर दिखाने का जज्बा भी है, तो सफलता तय है। देश में हर साल इजानियस का तयार हाता फौज के बीच कित श्रीवास्तव को रोजगार की चिंता कभी नहीं सताइ। माता-पिता का इच्छा था कि बाटक करने के बाद वह मोट पण पर नाकरा कर, मगर ला रास्ता चुनाा स्वजनों के सामने अभिरुचि को साल इंजीनियर्स की तैयार होती साबित करने की जिद और कुछ कर दिखाने के जज्बे ने बीटेक के बाद नौकरी नहीं वरन स्वउद्यम का मार्ग प्रशस्त किया। पढाई के दौरान बनाया गया उनका एक म्यूजिक प्लेयर एप अब तक 45 लाख डाउनलोड हासिल कर चुका है और 70 लाख की आय दे चुका है। बीटेक के बाद अब अंकित ऑनलाइन शॉपिंग में ड्रॉप शिपिंग पर काम कर रहे हैं। नौकरी नहीं, अपना उद्यम स्थापित करना उनकी प्राथमिकता है। डॉप शिपिंग बिजनेस में वह बहुत कम समय में ही करीब एक करोड़ रुपये का व्यापार कर 40 लाख रुपये का मुनाफा कमा चुके हैं। लखनऊ के इंद्रानगर निवासी अंकित के पापा मकेश श्रीवास्तव भी पीडब्ल्यडी में सिविल इंजीनियर हैं। वे बेटे को भी सफल इंजीनियर बनाना चाहते थेअंकित कहते हैं. मैंने सीएमएस से हाईस्कूल करने के बाद कोटा के सेंट जॉन स्कल से इंटरमीडिएट किया। फिर पापा की इच्छा परी करने के लिए जेपी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग सोलन. हिमाचल प्रदेश में कंप्यूटर साइंस से बीटेक में प्रवेश ले लिया। परिवार वाले चाहते थे कि बनाना चाहते थेआकृत कहते हैंइंजीनियरिंग करने के बाद अच्छे पैकेज की नौकरी करू, मगर मरा मन किसी के अधीन काम करने का नहीं था। लिहाजा, अपनी अभिरुचि और इच्छा पर चलकर परिवार के सामने भी खुद को साबित करने की चुनौती भी थी। 2013 में थर्ड ईयर के दौरान म्यूजिक प्लेयर एप बनाने पर काम शुरू कर दिया, जो 2015 में पूरा हुआ। इसके लिए किसी की मदद नहीं ली। इंटरनेट और यू-ट्यूब खंगालकर जानकारी जटाई। फेसबुक समेत अन्य ऑनलाइन प्लेटफार्म पर प्रमोशन के बाद लोगों ने इस एप (अंकित श्रीवास्तव म्यूजिक एप) को हाथोंहाथ लिया। 2016 तक इसे करीब पौने दो करोड लोगों ने देखा और उपयोग किया। जबकि अब तक करीब 45 लाख डाउनलोड परे हो चके हैं। गगल एडसे कमाई का आंकड़ा 70 लाख तक पहुंच गया है। म्यजिक एप बनाने के बाद अंकित रुके नहीं। अब वे पार्टनर मोहम्मद तलहा के साथ ऑनलाइन शॉपिंग के बिजनेस में हाथ आजमा रहे हैं। फिलहाल डॉप शिपिंग पर काम कर रहे हैं। इसमें बिलकल नए तरह के प्रोडक्ट होते हैं।
इंजीनियरिंग करके नहीं की नौकरी, रुचि को बनाया व्यवसाय और कमाए लाखों